Press Coverage
September 25, 2021 2022-09-27 7:14Press Coverage
Press Coverage

परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया से बनाई दूरी
डीपीएस बर्रा की छात्रा श्रेया सिंह ने ह्यूमैनिटीज ग्रुप में 97.8 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। शिक्षकों के टिप्स को ध्यान में रोजाना पांच से छह घंटे पढ़ाई की। पिता राकेश सिंह रिटायर आर्मी ऑफिसर और मां ललिता गृहिणी हैं। श्रेया आईएफएस में जाना चाहती हैं। भाई मयंक सिंह ने 2017-18 में क्लैट में ऑल इंडिया 62वीं रैक पाई थी।
पिता की तरह सीए बनना चाहती हैं राशि
शारदा नगर में रहने वाली राशि अग्रवाल के कॉमर्स ग्रुप में 97.8 प्रतिशत अंक हैं। यह अपने पिता राकेश अग्रवाल की तरह चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) बनना चाहती हैं। डीपीएस आजाद नगर की छात्रा राशि ने बताया कि रोजाना तीन से चार घंटे सेल्फ स्टडी, एनसीईआरटी सिलेबस से पढ़ाई और रिवीजन करने से सफलता मिली है। सीए बनने के लिए सीए फाउंडेशन की परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम (ऑनर्स) की पढ़ाई भी करेंगी मां रश्मि अग्रवाल गृहिणी हैं।
July 23, 2022

डीपीएस बर्रा में तुषारकांत बने टॉपर
डीपीएस बर्रा के स्टूडेंट्स ने सीबीएसई हाईस्कूल रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन कर सिटी में नाम रोशन किया है. स्कूल के तुषारकांत वर्मा ने 97.6 परसेंट मार्क्स लाकर स्कूल में टॉप किया है. अनुभव व इशानी कटियार ने स्कूल में सेकेंड व थर्ड पोजीशन हासिल की है. वहीं इंटर में श्रेया सिंह ने 97.8 परसेंट मार्क्स लाकर स्कूल में टॉप किया.
July 23, 2022

City Educationist 'Alok Misra' adds another feather to his cap
Alok Misra, managing trustee of Delhi Public School, Kanpur, was awarded ET Inspiring Leaders Awards for Pioneers of Education in Kanpur. He received the award from Siddharth Nath Singh, cabinet minister, MSME, Investment & Export, Textile, Khadi & Gram Udyog, Uttar Pradesh and actress Tisca Chopra.
A visionary and an educational entrepreneur spearheading DPS Kanpur for over 25 years, Alok Misra has an insatiable passion to impart holistic education. “I have been working relentlessly towards transforming educational standards, in this chain of schools and colleges (DPS Azaad Nagar, Barra, Sarvodaya Nagar, Kidwai Nagar, Vidya Bhavan College of Pharmacy and Trinity Hospital), taking the educational institutions to newer and greater heights,” he says.
Driven by the vision to ignite minds and empower students with sound education Misra further adds, “I believe in organic approach, dynamic guidance and smart administrative solutions, which helps in shaping the paths and lives of students. Being one of the premier educational institutions in the city, triumphant in academics and beyond, DPS Kanpur provides a transformative experience building progressive thinkers who are inquisitive, passionate and determined to grow.”
January 26, 2022

Alok Misra, Founder of DPS Kanpur, Empowering Young Minds with Holistic Education
A visionary and an educational entrepreneur spearheading DPS Kanpur for over 25 years, Alok Misra has an insatiable passion to impart holistic education. He has been working relentlessly towards transforming educational standards, in his chain of schools and colleges (DPS Azaad Nagar, DPS Barra, DPS Serrvodaya Nagar, DPS Kidwai Nagar, Vidya Bhavan College of Pharmacy and Trinity Hospital), taking them to newer and greater heights. Driven by the vision to ignite minds and empower students with sound education, his organic approach, dynamic guidance and smart administrative solutions continue to shape the paths and lives of students. Being the premier educational institution in the city, triumphant in academics and beyond, DPS Kanpur provides a transformative experience building progressive thinkers who are inquisitive, passionate and determined to grow.
January 26, 2022

द फन फिएस्टा में बच्चों ने जमकर मचाया धमाल
डीपएस बर्रा में आयोजित द फन फिएस्टा में बच्चों ने धमाल मचाया। आकर्षण का केंद्र रहा चलता-फिरता पुस्तकालय आन व्हील्स। निदेशक रचना मोहोंत्रा ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। यहां बच्चों ने ब्लो द बैलून, हार्स रेसिंग, कपस्टैक समेत कई अन्य खेलों में प्रतिभाग किया। वहीं, जैसे ही छात्रों को पुरस्कृत किया गया तो उनके चेहरे खिल गए। यहां स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। (बि.वि.)
December 01, 2021

चलते फिरते पुस्तकालय ने किया आकर्षित
बर्रा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में द फन फिएस्टा कार्यक्रम में बच्चों ने ब्ले द बैलून, पिन द टेल, हैंड्स एंड फीट, हार्स रेसिंग, कपस्टैक, बास्केट द बाल में हुनर दिखाया। विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। यहां चलता फिरता पुस्तकालय आकर्षण का केंद्र रहा। छात्र-छात्राओं ने पकवानों के कई स्टाल लगाए। विद्यालय की निदेशक रचना मोहोत्रा ने कहा कि बच्चों में पढ़ने कौ अभिरुचि जागृत करने में पुस्तकालय अहम भूमिका निभाता है। पुस्तकालय का रखरखाव विद्यार्थी ही करेंगे। (संवाद)
December 01, 2021

आजाद नगर ने 3-1 से चैम्पियनशिप पर कब्जा किया
ऐलन हाउस स्कूल रुम में दो दिनी कानपुर सहोदय सकल अंतर्विदयालयीय फुटबाल प्रतियोगिता(बालक वर्ग-सीनियर) का शानदार समान हुआ। सेमी फाइल मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल ने डीपीएस बर्रा को 20 से पराजित किया। दूसरे सेमी फाइनल में डीपीएस आजाद नगर ने केआर एजुकेशन को 4-0 से पराजित किया। डीपीएस आजाद नगर और ऑर्मी पब्लिक स्कूल के बीच फाइनल मुकाबता हुआ। डीपीएस आजाद नगर ने 3-1 से चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। विजेता उपविजेता टीम का ऐलनहाउस की प्रधानाचायों कोमल दीक्षित और डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसोसिएशन कै सचिव अजीत सिंह ने सम्मानित किया।
November 12, 2021

फन फिएस्टा में छात्रों ने दिखाई इंटेलिजेंस
डीपीएस बर्रा में दो साल बाद द फन फिएस्टा ऑर्गनाइज किया गया.स्कूल की डायरेक्टर रचना मोहोत्रा ने प्रोग्राम का उदघाटन किया. इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल शिल्पा मनीष भी मौजूद रहीं. द फन फिएस्या के आकर्षण का केंद्र लाइब्रेरी ऑन व्हील्स रही. जिसे बना कर स्टूडेंट्स ने अपनी इंटेलिजेंस को प्रदर्शित किया. जिसमें किताबों की अहमियत को समझते हुए लाइब्रेरी मैनेजमेंट के तौर तरीके भी समझाए, इस दौरान कई स्पोर्ट्स एक्टिवियीज भी हुई. ब्लो द बलून, पिन द टेल, हार्स रेसिंग, बॉस्केट द बॉल जैसी स्पोर्ट्स एक्टिवियीज में स्टूडैंट्स का उत्साहवर्धन किया गया.
December 01, 2021

डीपीएस आजाद नगर ने जीती फुटबाल प्रतियोगिता
ऐलन हाउस रूमा में चल रही सहोदय सकल अंतर्विदयालयीय फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब डीपीएस आजाद नगर ने जीता। पहले सेमीफाइनल में आर्मी पब्लिक स्कूल ने डीपीएस बर्रा को 2-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में डीपीएस आजाद नगर ने केआर एजुकेशन को 4-0 से हराया। फाइनल में डीपीएस आजाद नगर ने आर्मी पब्लिक स्कूल को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी डीपीएस आजाद नगर के सजल पांडेय व सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर आर्मी पब्लिक स्कूल के कुलदीप कुमार को चुना गया। प्रधानाचार्य कोमल दीवान व जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव अजीत सिंह पुरस्कृत किया। यहां डॉ. खालिद अजीम खान, राधिका भाटिया, सौरभ कुमार, शारिक चौधरी, प्रदीप मिश्रा, रऊफ अहमद, आनंद, अमित, बलविंदर सिंह आदि लोग मौजूद रहे। (संवाद)
November 12, 2021

डीपीएस ने 3- से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया
डिस्ट्रिक्ट फुटबाल संघ की ओर से हुए दो दिवसीय अंतर विद्यालयीय फुटबाल प्रतियोगिता में डीपीएस आजाद नगर की टीम ने आर्मी पब्लिक स्कूल को 3- से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया. प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब सजल पांडे व गोलकीपर कुलदीप कुमार को चुना गया. गुरुवार को एलन हाउस रूमा में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आर्मी पब्लिक स्कूल ने डीपीएस बर्रा को 2-0 से पराजित किया. वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डीपीएस आजाद नगर ने केआर एजुकेशन को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से मात दी. प्रतियोगिता के
‘फाइनल मुकाबले में डीपीएस आजाद नगर ने 3- से आर्मी पब्लिक स्कूल को हराकर खिताब पर कब्जा किया ।
November 11, 2021

फुटबॉल में डीपीएस आजाद नगर का जीत से आगाज
फुटबॉल एसोसिएशन व डीपीएस आजाद नगर के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय के मैदान में फ्राईडे को इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. इससमें आठ टीमें प्रतिभाग कर रही है. प्रतियोगिता के पहले दिन क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए, डीपीएस आजाद नगर ने सुपर इंटरनेशनल को 4-0 से हराया. सर पदमपत सिंघानिया ने गौरव इंटरनेशनल स्कूल को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से हरा दिया. पंडित दीनदयाल की टीम ने मंटोरा को 2-0 से हराया तथा वेलफेयर मिशन स्कूल ने डीपीएस बर्रा को कांटे के मुकाबले में 5-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. टूनामेंट का उद्घाटन डीपीएस स्कूल की निदेशक रचना मल्होत्रा व प्रिंसिपल पुनीता कपूर ने किया. इस मौके पर संजय पाल, टीबी थापा, देबू जीत यादव, अमित कुमार रावत, वीरेंद्र कुमार, संजय पाल मौजूद रहे |
October 29, 2021

दिल्ली पब्लिक स्कूल में मनाया अलंकरण वितरण समारोह
दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा में बुधवार को विद्यार्थियों में व्यक्तित्व, अनुशासन की भावना और नेतृत्व क्षमता के विकास के लिये ‘अलंकरण वितरण समारोह’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को उनके पदों, विभागों की घोषणा करने के साथ ही साथ वैज दिये गये। मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी नैपाल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य शिल्पा मनीष ने बताया कि छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता के विकास के लिये प्रति वर्ष छात्र संसद का गठन किया जाता है। कार्यक्रम के आरम्भ में विभिन्न विभागों के अन्तर्गत विद्यार्थियों को मंत्री, उपमंत्री व दो सदस्य के रूप में चुना गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने संसद के प्रतिनिधि विद्यार्थियों को वैज लगा कर अलंकृत कर उन्हें उनके उत्तरदायित्वों से परिचित कराया। विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं को कराने, उन्हें सुनियोजित ढंग से संचालित करने के लिये चार सदन बनाये गये हैं। गठित चारों सदनों के कप्तानों ने शपथ ग्रहण कर अपने-अपने ध्वज प्राप्त किये।
September 09, 2021

डीपीएस बर्रा और आजाद नगर का रिजल्ट 100 परसेंट - शानदार प्रदर्शन
सीबीएसई 10वीं के नतीजों में हर बार की तरह इस बार भी डी पी एस बर्रा और आजाद नगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 फीसदी रिजल्ट दिया है. डीपीएस बर्रा की तीन छात्राओं ने 99.2 परसेंट नंबर्स स्कोर किए. श्रेयांशी यादव अस्मिता साहू और हर्षिता सिंह इन तीनों ने 99.2 परसैंट नंबर्स पाए दामोदर नगर निवासी केमिस्ट पंकज सिंह की बेटी हर्षिता ने बताया कि कह आगेचल कर डर्मेटोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं. वहीं इंजीनियर मनोज यादव की बेदी श्रेयांशी यादव ने बताया कि वह नीट की तैयारी करेंगी. डीपीएस बर्रा में आदर्श यादव को 98.8 परसेंट नंबर मिले. डीपीएस आजद नाग में अनुष्का सिंह, प्रतीक मित्रा और आर्यन सिंघानी ने सबसे ज्यादा 98.4 परसैंट नंबर्स स्कोर किए. वहीं तन्मय मिश्रा ने 95 परसैंट मार्क्स हासिल किए. डीपीएस आजाद नगर, बर्रा और सर्वोदय नगर के फाउंडर आलोक मिश्र ने बताया कि रिजल्ट शत प्रतिशत रहा.
August 04, 2021

डीपीएस बर्रा की तीन छात्राओं अस्मिता, हर्षिता, श्रेयांशी ने हासिल किए 99.2 फीसदी अंक
August 04, 2021

रिजल्ट: इन मेधावी छात्रों ने मेरिट में पाया स्थान
सीबीएसई 12वीं की सिटी मेरिट में डीपीएस आजाद नगर और डीपीएस बर्रा के छात्र-छात्राओं ने सभी संकायों में उत्कृष्ठ स्थान हासिल किया। डीपीएस आजाद नगर की छात्रा श्रेया चंद्रा ह्यूमेनिटीज में 99.6 और साइंस वर्ग में गजेंद्र अग्रवाल 99.6 फीसदी अंकों के साथ सिटी मेरिट में दूसरे स्थान पररहे।डीपीएस बर्राके दिव्यांश संचान ह्यूमेनिटीज में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर भेरिट में स्थान बनाने में सफल रहे। विद्यालयों के संस्थापक आलोक मिश्रा ने बताया कि डीपीएस आजादनगर में 244 छात्रों और बर्रा के 60 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। आजाद नगर ब्रांच में 14 छात्र विभिन्न संकायों में टॉपर लिस्ट में रहे। ब्रांच में 23 छात्र 95 प्रतिशत अधिक अंक लाने में सफल रहे।,
डीपीएस आज़ाद नगर | डीपीएस बर्रा | ||||
श्रेया चंद्रा | ह्यूमेनिटीज | 99.6% | दिव्यांशु | ह्यूमेनिटीज | 99.4% |
गजेंद्र अग्रवाल | साइंस | 99.6% | गार्गी सिंह राठौर | साइंस | 99.2% |
नंदिनी मेहरोत्रा | कॉमर्स | 99.2% | आदर्श | ह्यूमेनिटीज | 98.8% |
रिशिका | कॉमर्स | 99% | हार्दिक सचान | साइंस | 98.8% |
शुभांगी | साइंस | 98.8% | आदित्य गोजा | साइंस | 98.4% |
प्रेरक | कॉमर्स | 98.8% | |||
सोना पोद्दार | साइंस | 98.4% |